Binance P2P Scam से कैसे बचें?

तो आजकल काफी सारे लोग जो Cryptocurrency में invest करते हैं खास करके Binance पर जो के क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा एक्सचेंज है, वहां से जब उनको इंडिया में पैसे withdraw करने होते हैं तो वह Binance का p2p यूज करते हैं जिससे कि आप एक यूजर के अकाउंट में Buy Sell कर सकते हो.

लेकिन आजकल इसमें यह प्रॉब्लम आ रही है कि जो भी लोग p2p यूज कर रहे हैं, काफी सारे लोगों के बैंक अकाउंट फ्रीज हो रहे हैं और आजकल तो यह भी सुनने में आ रहा है कि जो Verified sellers है उनको भी अपने USDT Sell करने पर बैंक अकाउंट freeze हो रहे हैं ऐसे में p2p यूज़ करने वालों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है कि अब वह अपने पैसे किस तरह से एक्सचेंज से withdraw करें.

तो यहां पर मैं आपको एक बहुत बड़ी सावधानी के बारे में बताता हूं कि जब भी आप भी P2P पर जब भी अपनी Cryptocurrency सेल कर करते हो तो वहा एक Verified seller ही choose कीजिए और उसमें भी यह जरूर देखिए कि उसकी कोई हाल ही में Negative rating ना हो क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि Seller कोई भी फ्रॉड नहीं करता लेकिन उनके यूजर जब उनके खिलाफ साइबर कंप्लेंट करते हैं तो उन से रिलेटेड जो भी Bank अकाउंट्स होते हैं वह भी फ्रीज कर दिए जाते हैं.

तो आपको बहुत ही सावधानी से Verified Seller choose करना है और उसके रिव्यूस जरूर चेक करने हैं जिससे कि आप बहुत ही safely binance में p2p में अपना पैसा withdraw कर सकते हो.

और अगर आपके साथ कोई भी seller scam करता हैं तो आपको तुरंत ही Binance की Support टीम को कांटेक्ट करना हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *